बीजेपी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रभात झा ने महंगाई को मौत के बराबर बताते हुए राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील से इच्छामृत्यु की मांग की है। प्रभात ने इच्छामृत्यु के लिए राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील को लेटर लिखा है।प्रभात द्वारा राष्ट्रपति को लिखे गए लेटर में कहा गया है कि कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार ने 100 दिन में महंगाई कम करने का भरोसा दिलाया था मगर सत्ता हासिल करने के सात साल बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका है, बल्कि महंगाई मौत का पर्याय बन चुकी है।
लेटर में आगे कहा गया है कि देश के 115 करोड़ लोग महंगाई की मार से जूझ रहे हैं। इतना ही नहीं उनके लिए यह महंगाई समस्या बन चुकी है, लिहाजा वह इससे छुटकारा पाने के लिए इच्छामृत्यु चाहते हैं।प्रभात झा ने कहा है कि राष्ट्रपति देश की 115 करोड़ आबादी की मां है, इसलिए उनसे अपेक्षा करते हैं कि वह देश की जनता की खातिर जरूरी पहल करेंगी।
प्रभात ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के अलावा अपनी पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी, नेता विपक्ष सुषमा स्वराज को भी इच्छा मृत्यु वाले लेटर की कॉपी भेजी है।हालांकि कांग्रेस ने प्रभात झा के इस काम को राजनीति से प्रेरित बताया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने कहा, ‘मुझे लगता है प्रभात झा का अपनी पार्टी के नेताओं से कुछ मनमुटाव है इसीलिए उन्होंने ऐसा फैसला किया है।
0 comments :
Post a Comment