मुगल खानदान के अंतिम वंशज होने का दावा करने वाले याकूब हबीबुद्दीन तसी ने बहादुरशाह जफर को देश के सर्वोच्च नागरिकता सम्मान 'भारत रत्न' से नवाजे जाने की मांग की है।
मुगल बादशाह शाहआलम के उर्स के मौके पर हैदराबाद से दिल्ली आए हबीबुद्दीन ने कहा कि वह केंद्र सरकार से लगातार इस बात का आग्रह करते रहे हैं कि देश के महान स्वतंत्रता सेनानी और 1857 की क्रांति के हीरो बहादुरशाह जफर को देश के सर्वोच्च सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जाए।
उन्होंने कहा कि वह संसद में बहादुरशाह जफर की प्रतिमा लगाए जाने का आग्रह भी केंद्र सरकार से कर चुके हैं। उन्होंने ताजमहल के खराब रखरखाव और अपर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था पर निराशा भी जाहिर की।
0 comments :
Post a Comment