योग गुरू बाबा रामदेव के अनशन के खिलाफ इस महीने की शुरूआत में रामलीला मैदान में की गई कार्रवाई के दौरान घायल 51 वर्षीया महिला राजबाला की रीढ़ क्षतिग्रस्त है और उसकी हालत अत्यंत गंभीर है।
चिकित्सकों ने सोमवार को यह जानकारी दी। जी.बी. पंत अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एन. शशि गुरूराजा ने एक बयान में कहा, ""घायल महिला को लगातार वेंटिलेटर का सहारा दिया जा रहा है और उसकी हालत अत्यंत गंभीर है।""
उन्होंने कहा कि राजबाला होश में है और इशारों में बात करती है। उसका पांच जून को रीढ़ की हड्डी का आपरेशन हुआ था। गर्दन के नीचे उसका पूरा शरीर पक्षाघात से ग्रस्त है।
बयान में कहा गया है, ""उसकी ह्वदयगति और रक्तचाप में कोई भारी बदलाव नहीं आया है। उसके आवश्यक अंग मशीनों के सहारे कार्य कर रहे हैं।""
0 comments :
Post a Comment