गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हज़ारे के लिए राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ अछूत नहीं है. उनका कहना है कि अगर ज़रूरत पड़ी को उन्हें आरएसएस से मदद लेने में कोई संकोच नहीं होगा.
अन्ना ने कहा, 'मेरे लिए दूसरे संस्थानों की तरह आरएसएस कोई अछूत नहीं है। अगर जरूरत पड़ी तो उनसे बात करेंगे. हम एकता चाहते हैं।'
इस सवाल पर कि क्या वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी बातचीत करेंगे, हज़ारे ने कहा, 'हां, आरएसएस से भी. वे हमारे दुश्मन नहीं हैं.'
राकांपा प्रमुख शरद पवार की 'बाबाओं और अन्नाओं' से दूरी बनाकर रखने संबंधी टिप्पणी पर कहा, 'हम भी हमारा काम इसलिये कर पा रहे हैं क्योंकि पवार हमसे दूर हैं.'
0 comments :
Post a Comment