भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बताएं कि वह किसके एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर शहनवाज ने कहा कि दिग्विजय कांग्रेस के प्रवक्ता नहीं हैं फिर किस हैसियत से वह ऐसा बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनियां गांधी के महामंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं।
इससे पहले दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के साथ बाबा रामदेव के सम्बंध को लेकर सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा था, " इस अनशन में शामिल लोग मुख्यत: आरएसएस के हैं। यह इस बात का सबूत है कि उन्हें आरएसएस का समर्थन हासिल है।"
अगर ये बता दे तो हमें भी बता देना,
ReplyDelete