भाजपा सांसद मेनका गांधी ने अन्ना हजारे के अनशन पर राहुल गांधी की चुप्पी पर पूरी कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि ऐसे में जबकि कांग्रेस के नेतागण भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हो राहुल गांधी क्या बोलेंगे और उनकी बात पर विश्वास कौन करेगा.
मेनका गांधी ने अन्ना के अनशन पर राहुल गांधी की चुप्पी पर कहा कि भ्रष्टाचार के सारे आरोप कांग्रेस नेताओं पर हैं, ऐसे में राहुल गांधी क्या बोलेंगे, उनकी बात पर विश्वास कौन करेगा.
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि आज देश में कोई भी मूर्ख नहीं है और वह आपकी जुबान नहीं नीयत देखता है.अन्ना के आंदोलन पर विशेष कवरेजअपने संसदीय क्षेत्र में आने वाले दातागंज तहसील के बाढ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर जाने के लिए पहुंची मेनका ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनके पुत्र वरुण गांधी व्यक्तिगत रुप से अन्ना के आंदोलन में पहुंचे.
भाजपा सहित विपक्षी दलों द्वारा अन्ना के समर्थन में खुलकर आवाज नहीं उठाने के बारे में सवाल पूछे जाने पर मेनका ने कहा कि अन्ना नहीं चाहते कि राजनीतिक दल उनके साथ आयें, इसीलिए विपक्षी दलों ने अपने आप को पीछे कर लिया है.
उनका कहना है कि प्रधानमंत्री और नौकरशाही के साथ ही न्यायपालिका को भी लोकपाल के दायरे में लाया जाना चाहिए, भाजपा सांसद ने कहा कि भाजपा राष्ट्रहित में अन्ना हजारे का पूरा समर्थन करेगी और उन्हें यकीन है कि अन्ना जो भी रास्ता दिखायेंगे, पार्टी उस पर चलेगी.
0 comments :
Post a Comment