वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पद छोड़ने और नया जनादेश पाने संबंधी बयान देने के बाद कांग्रेस ने दावा किया कि इससे सत्ता की भूखी भाजपा की अवसरवादी राजनीति का खुलासा हुआ है जिसे भ्रष्टाचार विरोधी अभियान में कोई रूचि नहीं है.
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने संवाददाताओं से कहा कि विपक्षी पार्टी का एकमात्र एजेंडा यही है कि स्थायी तौर पर प्रतीक्षारत प्रधानमंत्री के सपने को पूरा किया जाए और इस बयान ने भाजपा की अवसरवादी, अस्थायी और इच्छानुकूल राजनीति का खुलासा हुआ है.
उन्होंने कहा कि भाजपा को भ्रष्टाचार विरोधी अभियान, लोकपाल और भ्रष्टाचार से लड़ने वाली संस्थाओं को मजबूती प्रदान करने में कोई रूचि नहीं है बल्कि वह सिर्फ सत्ता की भूखी है.
0 comments :
Post a Comment