पश्चिम बंगाल सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक में तय किया है कि पश्चिम बंगाल को अब 'पश्चिम बंग' के नाम से जाना जाएगा.
बैठक में शामिल हुए मंत्रियों के मुताबिक़ नाम बदलने के फ़ैसले के दौरान प्रशासनिक, ऐतिहासिक और सामाजिक सभी आयामों का ध्यान रखा गया है.राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, संसदीय कार्यमंत्री पार्थ चटर्जी और विपक्षी नेता सूर्यकांत मिश्रा की मौजूदगी में राज्य के लिए कई नए नामों पर विचार किया गया.
इसके बाद सर्वसम्मति से राज्य के नाम को बदल 'पश्चिम बंग' किए जाने पर मुहर लगा दी गई.अलग-अलग दलों की ओर से बैठक में जिन नामों पर विचार किया गया उनमें बांग्ला, पश्चिम बंग, बांग्लाप्रदेश, बंगभूमि और गौरबंगा जैसे सुझाव शामिल थे.
भारत में पहले भी राज्यों के नाम बदले गए हैं. पहले कर्नाटक को मैसूर और तमिलनाडु को मद्रास कहा जाता था. भारत के पड़ोसी देशों बांग्लादेश और चीन ने भी अपनी राजधानियों पीकिंग और ढाका के हिज्जे बदले हैं.
कलकत्ता अब कोलकाता, मद्रास चेन्नई, पूना पुणे और बड़ोदा अब वडोदरा बन गए हैं.
0 comments :
Post a Comment