रामलीला मैदान पर कुछ दिनों से एक स्लोगन(नारा) गली-गली में शोर है, राहुल गांधी चोर है,छात्रों और युवा पेशेवरों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है। पिछले कई सालों में शायद पहली बार ऐसा हो रहा है कि इस प्रकार का स्लोगन युवा कांग्रेस के महासचिव के खिलाफ लगाए गए हैं।
जो यह नारे लगा रहे हैं वे मोटे तौर पर अराजनैतिक हैं और उन्हें हल्के में लेकर खारिज करना असंभव है।
राहुल गांधी युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं। राहुल को इससे पहले जब उनकी पार्टी की आलोचना हो रही थी तब भी उन्हें कभी निशाना नहीं बनाया गया। लेकिन ऐसा लगता है कि दो मुद्दों,पहला राहुल की अन्ना के अनशन पर चुप्पी और दूसरा पार्टी के अन्ना मुद्दे पर की गई गलतियों ने सब कुछ बदल कर रख दिया है।
लोग गांधी वंशज के युवा नेता से अन्ना के अनशन पर कोई कार्रवाई न करने से नाराज हैं,खासकर तब जब देश भर में हजारों युवा अन्ना के समर्थन और मजबूत लोकपाल बिल की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आएं हैं।
ऐसा नहीं है कि सिर्फ राहुल गांधी ही जनता की नाराजगी झेल रहे है बल्कि कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। जब से रामलीला मैदान पर अनशन शुरू हुआ है लोग इनके खिलाफ नारे लगा लगा रहे हैं।
0 comments :
Post a Comment