गुजरात में गौ हत्या करने वालों की अब खैर नहीं। गुजरात सरकार ने गौ हत्या पर जुर्माने और सजा के नियमों को बेहद कड़ा कर दिया है। मंगलवार को इससे जुड़ा विधेयक सर्वसम्मति से विधानसभा में पारित कर दिया गया। इस विधेयक के मुताबिक गाय को हत्या के नीयत से ले जा रहे शख्स को 7 साल जेल हो सकती है।
गौ हत्या को बैन करने वाले गुजरात एनिमल प्रेजर्वेशन ऐक्ट (जीएपीए) 1954 में इस इरादे से मवेशियों को ले जाते वक्त पकड़े जाने वालों पर कार्रवाई का कोई प्रावधान नहीं था। मंगलवार को गुजरात एनिमल प्रेजर्वेशन (संशोधित) बिल 2011 पेश करते हुए राज्य के कृषि मंत्री दिलीप संघानी ने कहा कि नए कानून में गौ हत्या के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़े प्रावधान किए गए हैं। इस विधेयक को विपक्षी कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया है।
इसके तहत गौ हत्या पर 6 माह की सजा को बढ़ाकर 7 साल और जुर्माना 1,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया है। नए विधेयक में हत्या के मकसद से गायों को ले जा रहे वाहन को भी जब्त करने का प्रावधान किया गया है। कृषि कार्य या पालन के उद्देश्य से मवेशियों को एक से दूसरी जगह ले जाने के लिए पूर्व अनुमति लेनी पड़ेगी।
cow is directly related to the heart of sanatan dharm.so,the modification in the act will sure protect the cows.
ReplyDeleteगौ हत्यारों सावधान
ReplyDeleteविप्र,धेनु,सुर,संत हित लिन्ह मनुज अवतार |
तुलसी बाबा लिखा रामायण में यही वेदो का सार ||
अरे ओ गौ हत्यारों बंद करो अब यह अत्याचार |
भोली भाली गौ माता की सुनते है प्रभु पुकार ||
प्रभु ने जब लिया अवतार तो रावण बचा ना कंस |
इक लख पूत सवा लख नाती जिनके रहा ना उनका वंश ||
क्या है बिसात तुम्हारी प्राचीन महान दैत्यों के सामने |
इन सभी को मारा वानरों संग वनवासी श्री राम ने ||
भारतीय संस्कृति ने सभी जीवों को सम्मान दिया |
कोई प्रभु का वाहन तो किसी को ख़ुद का नाम दिया ||
मेरे देश की माटी में वाराह गर्दभ भी पूजे जाते है |
श्रेष्ठ है मेरी गौ माता के प्रभु स्वयं चरण दबाते है ||
माँगा नही कभी कुछ दाती सदा देती ही आई है |
अरविंद की मानो भाई गौ रक्षा में ही सबकी भलाई है ||
अरविंद श्रीमाल