अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनेडी की पत्नी जैकी कैनेडी के ऑडियो इंटरव्यू पहली बार जारी किए गए हैं जो उन्होंने अपने पति के निधन के कुछ महीने बाद दिए थे.व्हाइस हाउस के इतिहासकार को दिए गए इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारत की पूर्व प्रधानमंत्री 'इंदिरा गांधी एक कटु, मुंहफट और ख़तरनाक महिला हैं.
'जैकी कैनेडी ने अपने इंटरव्यू में अमेरिकी समाज में नागरिक अधिकारों के नेता मार्टिन लूथर किंग के बारे में कहा था कि वह एक 'बुरे व्यक्ति' हैं.जैकी कैनेडी का 1994 में निधन हो गया. इस इंटरव्यू में उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ तल्ख टिप्पणियां कीं थीं.अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला ने फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति 'चार्ल्स डी गॉल को एक अहंकारी और द्वेषी इंसान बताया था.
'जैकी कैनेडी की सारी बातचीत बुधवार को एक किताबी के रूप में प्रकाशित हो रही हैं. उन्होंने ये इंटरव्यू इस शर्त पर दी थी कि उनके निधन के बाद इसे सार्वजनिक किया जाए.
जैकी कैनेडी ने मार्टिन लूथर किंग के बारे में बताया कि उनके देवर और अमेरिका के अटार्नी जनरल राबर्ट कैनेडी ने उन्हें बताया कि सिविल अधिकारों के नेता मार्टिन लूथर किंग राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनेडी के अंतिम संस्कार के दौरान नशे में थे और कार्डिंनल रिचार्ड का मज़ाक उड़ा रहे थे.
pad kar bahut aacha laga,
ReplyDeletemagar yah keya sacha hai