योग गुरू बाबा रामदेव ने मंगलवार से अपनी स्वाभिमान यात्रा शुरू की है, जो कि तीन राज्यों से होकर गुजरेगी। बाबा का कहना है कि ये यात्रा वो लोगों को कालेधन के खिलाफ जागरूक करने के लिए कर रहे हैं। जहां बाबा रामदेव ने देश से भ्रष्टाचार मिटाने का दावा किया है, वहीं कांग्रेस ने उनके इस स्वाभिमान यात्रा को लोगों के लिए मनोरंजन का साधन बताया है।
कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि अच्छा है बाबा रामदेव इस समय अपनी स्वाभिमान यात्रा शुरू कर रहे हैं। इस समय फसल कट चुकी है, किसान आराम कर रहे हैं इसलिए उनका इस यात्रा के जरिये अच्छा मनोरंजन होगा।
कांग्रेस प्रवक्ता रेणुका चौधरी ने एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि अच्छा है बाबा रामदेव इस समय अपनी स्वाभिमान यात्रा शुरू कर रहे हैं। इस समय फसल कट चुकी है, किसान आराम कर रहे हैं इसलिए उनका इस यात्रा के जरिये अच्छा मनोरंजन होगा।
गौरतलब है कि बाबा रामदेव की स्वाभिमान यात्रा झांसी से शुरू होकर आज महोबा पहुंचेगी। कल झांसी के लिए बाबा ने कहा कि उन्होंने अपनी यात्रा के लिए झांसी की रानी की धरती चुना क्योंकि जिस तरह झांसी ने अंग्रेजो के दांत खट्टे किये थे उसी तरह वो भी भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और देश का पैसा जो कि 400 करोड़ रूपये के रूप में स्विस बैंक में जमा हुआ है उसे भारत वापस लाकर ही दम लेगें।
बाबा रामदेव ने चुनौती देते हुए कहा कि ये यात्रा उनकी अपनी है इसलिए उन्हें किसी भी राजनैतिक पार्टी के चरित्र प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। क्योंकि किसी राजनैतिक पार्टी का अपना कोई चरित्र ही नहीं है। बाबा रामदेव ने कहा कि योग सीखाना कोई गुनाह नहीं है। अपने करीबी बालकृष्णन पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश हुई है। सरकार उनकी आवाज को दबाना चाहती है इसलिए वो ऐसा कर रही है। रामदेव ने कहा कि विदेशी बैंकों में करीब चार सौ लाख करोड़ रुपये जमा हैं। उस धन को देश के विकास के लिए वापस लाना होगा।
0 comments :
Post a Comment