मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में खराब सड़कों को लेकर किये गये हालिया धरना.प्रदर्शन के दौरान जबरन आम रास्ता रोकने के आरोप में पुलिस ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह समेत पार्टी के आठ नेताओं पर मामला दर्ज किया है.
इस कार्रवाई से भड़की कांग्रेस का आरोप है कि पार्टी नेताओं के खिलाफ ‘प्रदेश सरकार के इशारे पर’ मामला दर्ज किया गया, जो खराब सड़कों को लेकर प्रमुख विपक्षी दल के राज्यस्तरीय प्रदर्शन से ‘घबराई हुई’ है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि खुडै़ल थाना क्षेत्र में उन्नीस सितंबर को हुए धरना.प्रदर्शन के दौरान एक रहवासी की शिकायत पर जिन आठ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया, उनमें दिग्विजय के अलावा इंदौर जिले के दो कांग्रेस विधायक.तुलसी सिलावट और सत्यनारायण पटेल शामिल हैं.
सूत्रों ने शिकायत के आधार पर कहा कि कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन के दौरान इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग और इंदौर-कम्पेल मार्ग पर ‘चक्काजाम’ की स्थिति बन गयी है.सूत्रों के मुताबिक यह मामला भादंवि की धारा 341 और धारा 143 के तहत दर्ज किया गया है.
0 comments :
Post a Comment