दिल्ली के चांदनी महल इलाके में मंगलवार शाम तीन मंजिला एक इमारत गिरने से मरने वालों की तादाद बढ़कर सात हो गई है जबकि 27 अन्य घायल हुए हैं जिन्हें लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे इलाके के सांसद और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को लोगों के जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से उन्हें घायलों का हालचाल जाने बिना ही वापस लौटना पड़ा.
घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे इलाके के सांसद और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को लोगों के जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ा जिसकी वजह से उन्हें घायलों का हालचाल जाने बिना ही वापस लौटना पड़ा.
कपिल सिब्बल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे लोगों का आरोप है कि घटनास्थल पर राहत और बचावकर्मी
देर से पहुंचे जिसकी वजह से ज्यादा लोग मारे गए.
कई लोग मलबे में फंस गए और बचाव दल के आने के बाद ही फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू हो पाया. बेहद संकरी गली होने के कारण बचाव कार्य में काफी दिक्कत आ रही थी.
दिल्ली में इमारत के गिरने से हुआ ये कोई पहला हादसा नहीं है. जब भी हादसे होते हैं, सरकार जांच की बात कर देती है लेकिन एक जांच पूरी नहीं हो पाती और दूसरा हादसा हो जाता है.
दरियागंज के चांदनी महल इलाके में जो इमारत गिरी, उसके पीछे असली वजह इमारत के एक हिस्से की नींव का कमजोर होना था. इलाके के लोगों का कहना है कि इस इमारत के गिरने का खतरा पहले से ही था, फिर भी एमसीडी ने कुछ नहीं किया.
0 comments :
Post a Comment