बाबा रामदेव ने कांग्रेस को खलनायक करार देते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके आंदोलन के बाद अन्ना सामने आए। लेकिन उनके आंदोलन को क्रूरता और अन्ना को धूर्तता से दबाया गया।
योग शिविर पर जाने से पहले चलते चलते पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर परोक्ष हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनता का धन लूटने और देश भक्तों की हत्या कराने वाले गुनाहगारों की पार्टी को वोट न दें। जो लोग अच्छे हों उन्हें आगे बढ़ाएं।
उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने से परिवर्तन नहीं होता वह वैचारिक जागरण के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं।अभी और पंगे मत कराओउत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव में वोट देने के मामले पर बाबा ने कहा कि एक से पंगा ले रखा है अभी और पंगे मत कराओ।
संघ परिवार से नजदीकियों पर बोले जो सच्चाई का साथ दे रहे हैं वे हमारे साथ हैं। अन्ना के आंदोलन को उत्तर भारत में मिली सफलता पर उन्होंने कहा कि हमने डंडे खाये तब अन्ना आये।बंद हो बड़े नोट की छपाईबड़े नोट पर रोक के सवाल पर उन्होंने कहा कि विकसित देशों में कुल मुद्रा का दो प्रतिशत ही बड़ा नोट छापा जाता है।
जबकि भारत में पहले से ही 20 प्रतिशत बडे़ नोट छप रहे हैं। इन बड़े नोटों के कारण ही भ्रष्टाचार फैल रहा है।अनुशासनहीनता पर कार्रवाईहरिद्वार स्थित समिति कार्यालय से 51 लोगों को निकाले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता करेंगे। नियम तोड़ेंगे तो क्या उन्हें अपने साथ रखा जायेगा।
उन्होंने कहा कि 51 लोगों की चर्चा देश भर में है लेकिन बाबा ने पांच हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया है। यह किसी को नहीं दिखता।
0 comments :
Post a Comment