त्योहारों के मौसम में रेल यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. आईआरसीटीसी का बेबसाईट जिससे कि लोग रेल यात्रा के लिए ई-टिकट बुक करते हैं वो बुधवार रात से ठप है.
बुधवार रात १० बजे ही आईआरसीसीटीसी के बेबसाईट पर ई टिकट की बुंकिग बंद हुई थी और अबतक तकनीकी खराबी दुरुस्त नहीं हो पाई है.
आईआरसीटीसी के बेबसाईट पर हर रोज ३ से ३.५ लाख ई टिकट की बुकिंग होती है और त्योहारों के मौसम में ई-टिकट की बुकिंग काफी बढ़ गई है
0 comments :
Post a Comment