भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।सोमवार को संगठन के लोगों के साथ चर्चा में उन्होंने साफ-साफ कहा कि अनुशासन की कीमत पर कुछ भी नहीं। टिकट की दावेदारी का हर किसी को हक है लेकिन इसकी भी एक सीमा है।
हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी टिकट की दौड़ में शामिल रहेगा तो पार्टी प्रत्याशियों को चुनाव कौन लड़ाएगा।उन्होंने कार्यकर्ताओं से जन सवालों पर आंदोलन तेज करने को कहा। इसके पहले सुबह संगम के रास्ते में आनंद भवन के पास हाथियों का झुंड आता देख अपनी गाड़ी रुकवा दी।
पास के ठेले से केले खरीदकर हाथियों को खिलाया।संगम में स्नान करने के बाद अक्षयवट दर्शन व बड़े हनुमान जी का पूजन किया। दोपहर में विंध्याचल के लिए रवाना हो गई। उनके साथ भगवती, योगेश शुक्ल आदि थे।
0 comments :
Post a Comment