भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ मनमुटाव की अटकलों पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने विराम लगा दिया। मोदी ने भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ आडवाणी की यात्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि मनमुटाव की खबरें अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय हैं।
मोदी ने अपने ब्लॉग पर कहा है कि आदरणीय आडवाणी जी के साथ बहुत निकट से काम करने का गौरव मुझे हासिल है। यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ निहित स्वार्थ अफवाह फैला रहे हैं।
इससे पहले यह खबर उड़ाई गई थी कि रथयात्रा के फैसले से मोदी नाखुश हैं क्योंकि आडवाणी इसके जरिए अगले चुनाव में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल होने के लिए मैदान में उतरना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव और अन्ना हजारे के आंदोलन के बाद यह यात्रा लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक बनाएगी।
0 comments :
Post a Comment