हाल के दिनों में कांग्रेस नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और संगठन के स्तर पर पैदा हुए राजनीतिक समस्याओं को देखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में सोनिया गाँधी ने अब एक ठोस परिवर्तन को अंजाम दिया गया है।
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पुलक चटर्जी को प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। चटर्जी ने सोमवार को अपना कार्यभार सम्भाल लिया।भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1974 बैच के वरिष्ठ अधिकारी पुलक इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय में बतौर सचिव काम कर चुके हैं।
उन्होंने टी.के.ए. नायर का स्थान लिया है।वर्ष 2004 में मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही नायर लगातार प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधान सचिव के पद पर कार्य कर रहे थे। अब वह प्रधानमंत्री के सलाहकार के तौर पर काम करेंगे और उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त होगा।
उम्मीद की जा रही है कि चटर्जी प्रधानमंत्री कार्यालय और सोनिया के बीच बेहतर तालमेल बैठाने का काम करेंगे और 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन और राष्ट्रमंडल खेल घोटाले जैसे मामलों के उजागर होने के बाद सरकार की बिगड़ी छवि को सुधारने की कोशिश करेंगे।
चटर्जी अपनी टीम के अन्य सदस्यों की नियुक्ति का फैसला करेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री कार्यालय में तीन संयुक्त सचिवों का पद खाली पड़ा हुआ है और इन पर नई नियुक्तियों का इंतजार है।चटर्जी दशकों से गांधी परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं और वे दशकों पहले उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भी तैनात रह चुके हैं।
वह राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए भी काम कर चुके हैं।चटर्जी उस समय सोनिया गांधी के स्पेशल ड्यूटी अधिकारी (ओएसडी) के रूप में भी काम कर चुके हैं, जब केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेतृत्व वाली सरकार थी। सोनिया उस समय लोकसभा में विपक्ष की नेता थीं।
सोनिया ने अपनी पकड़ मजबूत बनाना शुरू कर दिया है।
ReplyDelete