राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह पर करारा हमला बोला है और उन्हें सबसे बड़ा हिंदू आतंकवादी करार दिया है। आरएसएस पर लगातार निशाना साधने वाले दिग्विजय सिंह पर यह संघ का अब तक का सबसे बड़ा जवाबी हमला है।
इंद्रेश जी ने कहा कि दिग्विजय हमेशा हिंदू और भगवा आतंकवाद की बात करते हैं। अगर हिंदू आतंकवादी हैं तो दिग्विजय सबसे बड़े हिंदू आतंकवादी हैं, क्योंकि वे भी तो हिंदू हैं।
आतंकी घटनाओं से उनके संबंध के सवाल पर इंद्रेश ने कहा, ऎसे तो कह सकते हैं कि सोनिया इटली की एजेंट, दिग्विजय आईएसआई एजेंट और चिदंबरम देशद्रोही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने देश को डुबो दिया।
इंद्रेश ने कांग्रेस को खुले मंच पर बहस की चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस तीन साल से एनआईए का दुरूपयोग कर उन पर, असीमानंद और प्रज्ञा पर निशाना साधती आ रही है, लेकिन सबूत पेश नहीं कर रही।
सही कहा है। जो भी हिन्दू होकर भगवा को आतंकवाद के साथ जोड़ता है वह वास्तव में स्वयं ही सबसे बड़ा आतंकवादी सिद्ध हो जाता है। या तो ये सारे दिग्गी बाबू जैसे लोग हिन्दू धर्म छोड़ दें या फिर बोलना छोड़ दें।
ReplyDeleteवास्तव में माँ. इन्द्रेश जी को इस ब्यक्ति के बारे में कुछ बोलना ही नहीं चाहिए क्यों की उनके स्तर का ये ब्यक्ति नहीं है ,बहुत ही हल्का है इन्द्रेश तो महान ब्यक्ति है ,कहा राजा भोज कहा गंगू तेली. इनको notis में lene की jarurat नहीं.
ReplyDelete