अन्ना हजारे से दोगलेबाजी के बाद चर्चित स्वामी अग्निवेश के ख़िलाफ़ लोगों का ग़ुस्सा बढ़ता जा रहा है। अब विवादास्पद टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के घर में जाने के बाद आर्य समाज ने अग्निवेश से गेरुए कपड़े उतार देने की मांग कर डाली है।
बाबा रामदेव के गुरु और हरियाणा आर्य प्रतिनिधि सभा के आचार्य बलदेव का कहना है कि इस तरह के अश्लील शो में अग्निवेश का जाना शोभा नहीं देता है। अगर उन्हें इस शो में जाना है, तो उन्हें आर्य समाज का चोला यानी गेरुए वस्त्रों को त्याग देना चाहिए।
अग्निवेश बाबा नहीं ,आर्यसमाजी नहीं ये बामपंथी सोनिया का एजेंट है.
ReplyDelete