बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को अपनी जनचेतना यात्रा के अंतिम दिन केंद्र की यूपीए सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित बीजेपी की एक रैली में कहा कि इतनी भ्रष्ट सरकार मैने आजतक नहीं देखी जिसके शासन में सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार ही देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस की नीयत भ्रष्टाचार खत्म करने की नहीं है। उन्होंने कहा कि जनसमर्थन की वजह से उनकी छठी यात्रा पहले की यात्राओं के मुकाबले ज्यादा सफल हुई है। उन्होंने कहा कि मेरी रैली के खत्म होने के साथ भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ और उसके खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।
आडवाणी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग पूरी नहीं हुई है। आडवाणी ने कहा कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार के प्रति लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। देश में फिलहाल राजनैतिक कोहरा है जो सत्ता परिवर्तन के बाद ही हटेगा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को कहा कि 40 दिनों की उनकी जन चेतना यात्रा सफल रही, लेकिन इस देशव्यापी दौरे में उन्हें बीमार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बहुत याद आई।
आडवाणी ने अपनी यात्रा की समाप्ति के अवसर पर यहां एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा कई मायनों में अनोखी रही। आडवाणी भ्रष्टाचार और विदेशी बैंकों में जमा काले धन के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए जन चेतना यात्रा पर निकले थे।आडवाणी ने कहा कि उन्होंने अपने 60 वर्ष के राजनीतिक जीवन में छह राष्ट्रव्यापी यात्राएं की। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों में मेरा जोरदार स्वागत हुआ। लेकिन यह मेरी पहली ऐसी यात्रा है, जब वाजपेयी जी हमारे साथ नहीं हैं।
आडवाणी ने कहा कि 11 अक्टूबर को वह 40 दिवसीय यात्रा पर निकलने से पहले उन्होंने वाजपेयी का आशीर्वाद लिया था। वाजपेयी (87) अपनी बीमारी के कारण सक्रिय राजनीति से दूर हैं।
0 comments :
Post a Comment