विदर्भ क्षेत्र में पिछले 48 घंटों में चार किसानों ने कपास की फसल की कम पैदावार होने के कारण आत्महत्या कर ली। मरने वाले किसानों की पहचान यवतमाल जिले के करांजखेड गांव के कैलाश सोलंकी तथा इसी जिले के गांव सोनवर्दी के किसान मोहुरले वर्धा जिले के रेहाकी गांव के जीवन रघाटाटे तथा चद्रपुर के उदापुर गांव के रतन नगतोडे के रूप में हुई है।
समिति के सदस्य किशोर तिवारी ने बताया कि मोहुरले बेहद गरीब परिवार से संबंध रखता था और उनके माता और पिता दोनों ही विकलांग हैं। उसके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे भी हैं। उन्होंने बताया कि कपास के बेहद कम उत्पादन के कारण इन किसानों ने आत्महत्या की है।
गत सप्ताह विदर्भ में कुल 14 किसानों ने आत्महत्या की है जिनमें अकेले यवतमाल जिले से ही दस किसान थे। विदर्भ के ये इलाके कपास पट्टी के नाम से मशहूर हैं।
0 comments :
Post a Comment