कांग्रेस के अनियंत्रियतित बैड दिग्गी ने सीएजी के प्रमुख विनोद राय और पीएसी के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया है। सिंह ने कहा कि जोशी ने सीएजी की रिपोर्ट संसद में रखने से पहले विनोद राय से मुलाकात की थी। दिग्गी ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट आने से पहले ही जोशी बोलने लग गए थे।
सिंह ने टि्वट किया है कि जोशी और राय की मुलाकात का सीएजी ने खण्डन किया था लेकिन अब दस्तावेजों से यह साफ हो गया है। नए तथ्य सामने आने के बाद नए सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या राजस्व नुकसान का आंकड़ा बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया? क्या आंकड़े जल्दबादी में दिए गए? क्या यह पीएसी के अध्यक्ष के कहने पर किया गया? सिंह ने कैग की विश्वसनीयता को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं।
0 comments :
Post a Comment