क्रिसमस के दिन फरेंदा विकास खंड के ग्राम जंगल जोगिया बारी और मथुरानगर में अनुसूचित जाति [कंजड़] बस्ती के 600 लोगों के ईसाई धर्म स्वीकार करने के मामला प्रकाश में आया है।सोमवार को इस बस्ती में गहमागहमी रही। एलआईयू ने पादरी दंपती से पूछताछ की।
हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने कंजड़ बस्ती व विवादित चर्च का दौरा किया। इस बीच कंजड़ों को पुन: हिंदू धर्म में शामिल करने का दबाव बढ़ा है।सोमवार को पूरे दिन कंजड़ बस्ती में हिंदूवादी संगठनों का तांता लगा रहा।
आरएसएस के धर्म जागरण समन्वय विभाग के प्रमुख शिवमूर्ति, हिंदू जागरण मंच के प्रमुख संजीव और धर्म जागरण समन्वय विभाग के प्रांतीय संयोजक प्रभाकर पटेल सहित कई पदाधिकारियों ने कंजड़ों के घर जा कर उन्हें समझाने-मनाने का प्रयास किया।
उन्होंने कंजड़ बस्ती के समीप बन रहे चर्च का भी निरीक्षण किया।तहसीलदार व जांच अधिकारी अभय कुमार पांडेय का कहना है कि कंजड़ों को यह नहीं मालूम था कि वह क्रिसमस का पर्व मना रहे हैं। शीघ्र ही जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी।
0 comments :
Post a Comment