माता वैष्णों देवी के दरबार में हेलिक़ॉप्टर से जाने वाले यात्रियों से ज्यादा किराया वसूल रही है कंपनियां. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने ये आरोप लगाया है और इस बाबत जमकर प्रदर्शन भी किया.
हेलिकॉप्टर कंपनियों के खिलाफ शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. ये कंपनियां वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को हेलिकॉप्टर सेवाएं देती हैं.
श्रद्धालुओं से ज्यादा पैसा वसूलने के लिए ये कंपनियां मुनाफाखोरों के हाथों टिकट बेच रही हैं. जिससे मुनाफाखोर टिकटों पर चांदी काट रहे हैं और श्रद्धालुओं की जेब कट रही हैं.
कटरा से सांझी छत जाने के लिए एक टिकट पर चार-चार हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं. जम्मू शिवसेना अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि ऐसे कालाबाजारियों को जेल में होना चाहिए.
हेलिकॉप्टर से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालु भी टिकटों की कालाबाजारी से परेशान हैं. एक महिला ने बताया कि वह टिकट के ज्यादा पैसे देने के बाद भी इंतजार कर रही हैं.
उनके जैसे और भी लोग इंतजार की कतार में थे. शिवसैनिकों के इस प्रदर्शन से क्या असर पड़ेगा यह तो कोई नहीं जानता लेकिन इस तरह माता के दरबार में कालाबाजारी होना अपने आप में बड़ी बात है.
0 comments :
Post a Comment