पाकिस्तान के बहावलपुर जिले की जजमान तहसील से सूरसागर (जोधपुर) का दीर्घकालीन वीजा लेकर भारत आए पांच पाक नागरिकों का परिवार यहां खाजूवाला में न सिर्फ अवैध रूप से रह रहा है, बल्कि इन्होंने राशन कार्ड हथियाकर मतदाता सूची में नाम भी जुड़वा लिया है। हाल ही एक गोपनीय शिकायत के आधार पर खाजूवाला उपखण्ड प्रशासन ने जांच करवाई तो इसका खुलासा हुआ।
पाक स्थित जजमान तहसील के 29 बीएनबी गांव निवासी खानूराम, उसकी पत्नी मूमल, पुत्र टोपनराम, भीयाराम तथा बेटी बालुकुमारी वर्ष 2000 में दीर्घकालीन वीजा लेकर भारत आए थे। यह परिवार जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र में कुछ समय बिताने के बाद खाजूवाला में तावणिया व पंचारिया कॉलोनी में रहने लगा। इस परिवार ने न सिर्फ यहां खुद का मकान बना लिया, बल्कि अवैध तरीके से राशन कार्ड हथियाकर मतदाता सूची में नाम तक जुड़वा लिया। इनकी वीजा अवधि 19 जुलाई, 2011 तक थी। परिवार के सदस्य वीजा अवधि बढ़वाने के लिए आवेदन कर चुके थे। इसी दौरान एक शिकायत के आधार पर उपखण्ड प्रशासन ने पुलिस के मार्फत परिवार से जुड़े तथ्यों की जांच करवाई तो उनकी पोल खुल गई।
खाजूवाला थानाधिकारी की ओर से 23 दिसम्बर को उपखण्ड प्रशासन को सौंपी गई रिपोर्ट में माना गया है कि इस परिवार ने अवैध तरीके से राशन कार्ड हथिया कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाए हैं। रिपोर्ट के आधार पर अब उपखण्ड प्रशासन मतदाता सूची से इस परिवार के नाम हटवाने में जुट गया है। खाजूवाला एसडीएम निसार खां का कहना है कि एसएचओ की रिपोर्ट के आधार पर मतदाता सूची से नामों का मिलान किया गया। इस परिवार के नाम मतदाता सूची से हटवा रहे हैं।
0 comments :
Post a Comment