भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के एस ईश्वरप्पा ने यहां कहा कि भाजपा ने राज्यपाल के इस कदम के खिलाफ शनिवार को पूरे राज्य में बंद का आह्वान करने का फैसला किया है.येदियुरप्पा ने राज्यपाल द्वारा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला चलाने की एक मंच के दो वकीलों को अनुमति प्रदान किये जाने के तत्काल बाद जारी बयान में कहा कि यह और कुछ नहीं बल्कि लोकतंत्र और न्याय की सरेआम हत्या है.
उन्होंने राज्यपाल पर आरोप लगाया कि वह अपने कार्यालय का उपयोग अपनी राजनीतिक उद्देश्य पूरा करने के लिए कर रहे हैं. उन्होंने साथ ही विपक्ष पर भी आरोप लगाया कि वह जो जनादेश से प्राप्त नहीं कर सके उसे वह राज्यपाल के कार्यालय और राजभवन के जरिये प्राप्त करना चाहता है.
उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्यपाल ने मामला चलाने की अनुमति किसी भी प्रारंभिक जांच अथवा निजी शिकायत से संबंधित मामले में मुझे कोई मौका दिये बगैर ही दी है.