कांग्रेस ने एक बार फिर अन्ना हजारे पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश के प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने अन्ना को "दो कौड़ी का आदमी" बताते हुए कहा कि उनका नसीब अच्छा है। यदि उनके जमाने की यूथ कांग्रेस होती तो वे रालेगण सिद्धि में घुसकर जवाब देते। उन्होंने कहा कि अन्ना और उनकी टीम लोकपाल के नाम पर "राक्षस" को ऊपर बिठाना चाहते हैं.
हरिप्रसाद ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा में लोकपाल बिल के साथ जो किया है, उसका बदला प्रदेश में लिया जाएगा। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज के संसदीय क्षेत्र विदिशा में जबर्दस्त आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने कांग्र्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं से कहा कि अन्ना खुलेआम चुनौती देते हैं कि वे सोनिया के बंगले के बाहर धरना देंगे। इसके बावजूद हम चुप रहते हैैं। उन्होंने अन्ना को कहा कि ये "बूढ़ा आदमी" हमारी खामोशी का यह मतलब नहीं निकाले कि कांग्र्रेस को जवाब देना नहीं आता।
सिविल सोसाइटी के सदस्यों किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल को भी हरिप्रसाद ने आड़े हाथों लिया। केजरीवाल को उन्होंने आयकर विभाग को टोपी पहनाने वाला और बेदी को बिल में धांधली करने वाली महिला बताया।
इसका मतलब यह हुआ कि बी के हरिप्रसाद ने आज की यूथ कांग्रेस निकम्मी है. आज की यूथ कांग्रेस के कर्त्ता-धर्त्ता, सर्वेसर्वा मैडम इटली के सुपुत्र रौल (राहुल)हैं, और ये महासचिव जी अपने आका द्वारा हाँकी जा रही यूथ कांग्रेस को ही निकम्मी, निष्क्रिय और दब्बू बता रहे हैं. अब इनकी पदोन्नति तय है.
ReplyDelete