शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने विदेशी मूल का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आलोचना की और पार्टी महासचिव राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा पर भी सवालिया निशान लगाया।
ठाकरे ने कहा कि देश में हर छोटे से मुद्दे पर विवाद उठ खड़ा हो रहा है। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, "इसकी वजह से देश की प्रतिष्ठा खत्म हो रही है।"
ठाकरे ने कहा, "सोनिया की छवि पर प्रश्न इसलिए नहीं उठता, क्योंकि वह विदेशी हैं। उन्हें इस देश से कैसा प्रेम होगा और यहां उनका क्या योगदान है।"
राहुल पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा, "वह कल पैदा हुए और आज प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। क्या प्रधानमंत्री का पद कोई खेल है? क्या प्रधानमंत्री के पद की नीलामी हो रही है?"
उन्होंने कांग्रेस पर पूरे देश का माहौल खराब करने का आरोप लगाया।
0 comments :
Post a Comment