हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन के साथ रिश्तों को लेकर सुर्खियों में आई पूर्व असिस्टेंट एडवोकेट जनरल फिजा मुहम्मद उर्फ अनुराधा बाली फिर चर्चा में हैं। बुधवार को अपने पड़ोसियों से हुए झगड़े में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें उपचार के लिए सेक्टर-32 स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
देर रात तक फिजा को होश नहीं आया था।जानकारी के अनुसार, बुधवार को फिजा के घर के सामने मैदान में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान गेंद फिजा के घर की खिड़की में आ लगी। इस पर फिजा की बच्चों के साथ कहासुनी हुई और बात पड़ोसी अभिभावकों तक जा पहुंची। विवाद इतना बढ़ गया कि अभिभावकों ने मिलकर फिजा और उसके सहयोगियों दिलीप महाजन व तरुण की बुरी तरह से पिटाई कर डाली।
घटना में घायल पड़ोसी संजय अग्रवाल, उनकी पत्नी और दो बच्चों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीएसपी सिटी-2 डीएस मान ने बताया कि पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।विदित रहे कि फिजा का इससे पूर्व अपने एक अन्य पड़ोसी से भी झगड़ा हो चुका है।
हरियाणा के एक अधिकारी के माता-पिता ने फिजा पर आरोप लगाया था कि वह उनके घर बेवजह पत्थर फेंकती हैं। मामला कोर्ट में चला गया था और फिजा को निर्दोष करार दिया गया था।
0 comments :
Post a Comment