बटला हाउस मुठभेड़ मुद्दे को दिग्विजय ने फिर से उछालते हुए कहा कि यह घटना 'फर्जी' थी.बटला हाउस मुठभेड़ पर राहुल गांधी को जहां विरोध का सामना करना पड़ा वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को एक बार फिर से इस घटना को उठाते हुए इसे ‘फर्जी’ बताया.
उन्होंने कहा कि वह हमेशा से बटला हाउस मुठभेड़ को फर्जी मानते रहे हैं और सरकार और गृह मंत्रालय से इस मामले की जांच कराने की कोशिश की लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पायी. सिंह ने आजमगढ में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय की राय थी कि मुठभेड़ वास्तविक थी.
इसलिए मैंने इस पर बाद में दबाव नहीं बनाया.’’दिल्ली बम विस्फोट सहित आतंकी घटनाओं में कई युवा आजमगढ़ के रहे हैं. उलेमा कौंसिल के कार्यकर्ताओं ने सिबली कॉलेज में गेट के सामने धरना दिया जहां कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ठहरे हुए थे.
0 comments :
Post a Comment