केंद्र सरकार की हिंदू विरोधी नीति के चलते विश्व हिंदू परिषद ग्वालियर से हिंदू रोटी-शिक्षा बचाओ कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। दस फरवरी को शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में विहिप के डॉ प्रवीण तोगड़िया ग्वालियर आएंगे।इस बारे में विहिप के प्रांत संयोजक पप्पू वर्मा ने बताया कि डॉ तोगड़िया दस फरवरी को ग्वालियर के मेडिकल सभागार में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
विहिप हिंदू रोटी-शिक्षा बचाओ आंदोलन शुरू करने जा रही है। इसमें युवाओं को साथ लिया गया है एवं उन्हें केंद्र सरकार की हिंदू विरोधी नीतियों की जानकारी दी जा रही है। इस आंदोलन में स्कूल-कालेजों में मुस्लिम आरक्षण का विरोध किया जाएगा। इसके अलावा फेस बुक से लेकर ईमेल सभी माध्यमों से इस तुष्टिकरण की नीति का विरोध युवा करेंगे।
पप्पू वर्मा का कहना था कि इससे हिंदू समाज को जागृत करके केंद्र सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसी सिलसिले में डॉ तोगड़िया ग्वालियर आ रहे हैं।
0 comments :
Post a Comment