विदर्भ के अमरावती जिले में 11 फरवरी को पुलिस द्वारा जब्त की गई एक करोड़ रुपये की नगदी प्रकरण में राष्ट्रपति के बेटे एवं कांग्रेस विधायक रावसाहेब शेखावत की मुश्किल बढ़ती जा रही है।
जिलाधिकारी (अमरावती) राहुल महिवाल ने का कहना है कि इस प्रकरण में शेखावत सहित कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं को नोटिस जारी कई गई है। जिस पर 21 फरवरी को सुनवाई होगी।
अमरावती के जिलाधिकारी महिवाल ने बताया कि शेखावत के अलावा महाराष्ट्र के वित्त राज्यमंत्री राजेंद्र मुलिक, महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव गणोश पाटिल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष (अमरावती) वसंतराव सौरकर और मुलिक से सचिव आशिष बोधनकर को बुधवार को ही इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी की गई है।
महामहिम के बेटे रावसाहेब शेखावत (कांग्रेस विधायक) का कहना है कि अमरावती पुलिस ने शनिवार की रात एक करोड़ रुपये की जो नगदी बरामद की है। वह महाराष्ट्र कांग्रेस ने उन्हें अमरावती मनपा में चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के 87 उम्मीदवारों को चुनावी फंड के रूप में बांटने के लिए भेजे थे।
उन्होंने बताया कि जब्त की गई रकम में से कांग्रेस के प्रत्येक उम्मीदवारों को एक-एक लाख रुपये दिये जाने थे और बची हुई रकम जिला कांग्रेस के लिए थी। कांग्रेस विधायक शेखावत का कहना है कि उन्होंने और महाराष्ट्र कांग्रेस ने अपना पक्ष अमरावती जिले की पुलिस के समक्ष रखा हुआ है।
0 comments :
Post a Comment