गोरक्षपीठ के उत्तराधिकारी व गोरखपुर के भाजपा सांसद योगी आदित्य नाथ शनिवार को काफी आक्रमक अंदाज में दिखाई दिए। हिंदु हितों पर जमकर बोले तो हिंदुओं का उत्पीड़न करने वालों को कड़ी चेतावनी दी, कहा कि किसी भी स्थिति में हिंदुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
डुमरियागंज विधान सभा क्षेत्र के सेहरी स्थित मैदान में बीजेपी प्रत्याशी राघवेन्द्र सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का केवल दो मुद्दा है, एक हिन्दुत्व दूसरा हिन्दुत्व की रक्षा करना। निर्धारित समय से आधा घंटा विलंब से पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने पंद्रह मिनट के संबोधन में करीब पांच हजार भीड़ के मिजाज को भांपते हुए कहा कि हिंदुस्तान में रहकर जो हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं उन्हें जड़ से उखाड़ फेंकना होगा।
सपा, बसपा और कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि इनके पास हिंदू हित का कोई फंडा नहीं है, हर दल मुस्लिमों को आरक्षण देने की होड़ लगाए हुए है।भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि टिकट मांगने वाले कई होते हैं, मगर प्रत्याशी एक होता है। पार्टी ने राघवेन्द्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है, इसलिए सभी लोग एकजुट होकर बीजेपी प्रत्याशी को विजयी बनाने में लग जाएं।
इस अवसर पर बीजेपी उम्मीदवार राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि उन्हें इस क्षेत्र के प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला तो उनके कार्य देख यहां की जनता को गर्व महसूस होगा।
0 comments :
Post a Comment