मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पी पी नावलेकर की झूठी तस्वीर के मामले में कांग्रेस विधायक कल्पना पारुलेकर की गिरफ्तारी हो चुकी है .
इस घटना के बाद से कांग्रेस में भूचाल सा आ गया है अब कांग्रेस इस मामले में संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा की भूमिका को संधिग्ध बताते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए साइबर सेल को शिकायत सौंपी है.
इस मामले में सी आई डी ने जांच के बाद पारुलेकर को गिरफ्तार भी कर लिया है और इस समय वह जेल में हैं. कांग्रेस विधायक कल्पना पारुलेकर ने विधानसभा परिसर में एक तस्वीर दिखाई थी, जिसमे लोकायुक्त नावलेकर को संघ ले गणवेश में दिखाया गया था.
0 comments :
Post a Comment