दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर में पिछले साल हुए विस्फोट के सिलसिले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी.एनआईए. ने जम्मू.कश्मीर के किश्तवाड जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी की पत्नी समेत उसके परिवार के तीन सदस्यों को आज हिरासत में ले लिया.
सूत्रों ने बताया कि हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी शाकिर हुसैन की पत्नी तस्लीमा बी. मां और ससुर को जिले के टाटापानी इलाके में हिरासत में लिया गया1 उनसे दिल्ली उच्च न्यायालय विस्फोट मामले में इस वांछित फरार आतंकवादी की जानकारी हासिल करने के लिए पूछताछ की जा रही है.
उन्होंने बताया कि एनआईए टीम और स्थानीय पुलिस इस मामले में कथित भूमिका के लिए किश्तवाड क्षेत्र में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन अतिवांछित आतंकवादियों.. छोटा हाफिज. जुनैद और अकरम की तलाश कर रही है1 उनका पता लगाने के लिए कई तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं.
एनआईए ने इस मामले में एक किशोर समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर में पिछले साल सितम्बर में हुए विस्फोट में 15 व्यक्तियों की मौत हो गई थी और 80 अन्य घायल हो गए थे1
0 comments :
Post a Comment