पॉर्नगेट मामले में फंसी गुजरात सरकार को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली। गुजरात विधानसभा में आईपैड पर अश्लील तस्वीरें देखने के आरोपी बीजेपी के 2 विधायकों को फॉरेंसिक साइंस लैबरेटरी (एफएसएस) ने क्लीन चिट दे दी है।
एफएसएल ने आईपैड की जांच रिपोर्ट बंद लिफाफे में शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष गणपत वासव को सौंपी। वासव ने रिपोर्ट के निष्कर्ष को विधानसभा में पढ़कर सुनाया। इसके मुताबिक, आईपैड में कोई अश्लील विडियो या तस्वीर नहीं थी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में विधायक शंकर चौधरी तथा जेठा भरवाड़ पर अश्लील तस्वीरें देखने का आरोप गलत साबित हुआ है।
उन्होंने कहा कि वह एफएसएल रिपोर्ट सदन की विशेषाधिकार समिति को सौंप रहे हैं। समिति पूरे मामले की जांच कर रही है।
एफएसएल की रिपोर्ट के मुताबिक आईपैड में विधायक के मेल, कुछ रिपोर्ट, 4,000 तस्वीरें तथा 11 विडियो क्लिप हैं, लेकिन इसमें कोई भी तस्वीर या विडियो अश्लील नहीं है।
सदन में 21 मार्च को हो-हल्ला के तुरंत बाद आईपैड विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया गया था। अध्यक्ष ने मामले को लेकर पिछले 3 दिन से सभा की कार्यवाही बाधित किए जाने को लेकर विपक्षी कांग्रेस की निंदा की।
0 comments :
Post a Comment