टैट्रा ट्रकों की खरीद में गड़बड़ी की जानकारी संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और रक्षा मंत्री एके एंटनी को भी थी। सरकार में शामिल मंत्रियों द्वारा कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद एंटनी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। यह खुलासा एक अंग्रेजी समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट में किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक के वरिष्ठ नेता डॉ. डी हनुमनथप्पा ने 26 अगस्त 2009 में काग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाधी को पत्र भेजा था। पत्र में उन्होंने आरोप लगाया था कि 6000 करोड़ रुपये का टैट्रा ट्रकों का ठेका सीधे उसका निर्माण करने वाली कंपनी को न देते हुए उसके ब्रिटिश एजेंट का दिया गया।
बीईएमएल के सीएमडी वीआरएस नटराजन द्वारा दिया गया यह ठेका रक्षा खरीद से जुड़े दिशा-निर्देशों का सीधा-सीधा उल्लंघन है। पत्र मिलने के बाद सोनिया गांधी की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद द्वारा एक पत्र रक्षा मंत्रालय को भेजा गया था। जिसके जवाब में रक्षा मंत्रालय ने कहा था इस पर जांच चल रही है और रिपोर्ट आने में समय लग सकता है। सोनिया की तरफ से सांसद को कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया गया।
0 comments :
Post a Comment