सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मंत्री पद से इस्तीफा देने और पार्टी संगठन में जाने की इच्छा जताई है। खुर्शीद ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में कांग्रेस और सरकार की हालत पर गंभीर चिंता जताई है। खुर्शीद ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि कांग्रेस कोमा में है और सरकार आईसीयू में हैं। खुर्शीद इस वक्त कानून मंत्री है।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी हार के बाद कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा था कि बड़े नेताओं को जिम्मेदारी लेनी होगी। खुर्शीद की पत्नी विधानसभा चुनाव में हार गई थी। खुर्शीद ने विधानसभा चुनाव के पहले मुस्लिमों को 9 फीसदी आरक्षण देने की बात कही थी जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था और चुनाव आयोग ने उनको नोटिस भी जारी किया था।
0 comments :
Post a Comment