मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने का ऐलान किया, तो कांग्रेस इसका कड़ा विरोध कर रही है.
कांग्रेस का नारा है कि सरकारी खर्चे पर तीर्थयात्रा से बेहतर है घर में ही पीपल की परिक्रमा कर ली जाए. अपनी इसी मुहिम के तहत कांग्रेस राज्य भर में पीपल बांट रही है.
भोपाल में कांग्रेस दफ्तर के अहाते में पूजा-पाठ के बीच पीपल का पेड़ लगाया जा रहा है. इसका मकसद जनता को यह बताना है कि पीपल की परिक्रमा करने से चारों धाम की यात्रा का फल मिलता है.
दरअसल, कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुजुर्गो की पंचायत में उनको सरकारी खर्चे पर तीर्थ यात्रा कराने का वादा किया था. राज्य सरकार ने इसके लिए योजना भी तैयार कर ली है. कांग्रेस ने शिवराज की इस तीर्थयात्रा योजना का तोड़ पीपल को बनाया है.
कांग्रेस के नेता शिवराज सिंह चौहान की योजना का विरोध करने के लिए भागवत पुराण के एक प्रसंग की दुहाई भी दे रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि जब राज्य में पाप बढ़ता है तो राजा तीर्थयात्रा कराता है. बुजुर्गों को इस प्रसंग का जिक्र करते हुए पत्र और कलावा भेजा जा रहा है. साथ ही गांव-गांव में पीपल के पौधे भी बांटे जा रहे हैं.
उधर, बीजेपी का कहना है कि राज्य सरकार की तीर्थयात्रा की योजना से कांग्रेस घबरा गई है. यही वजह है कि जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे नाटक किए जा रहे हैं.
0 comments :
Post a Comment