भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कन्डेय काटजू ने अक्सर एक मनमाना और गैर जिम्मेदार रुख अख्तियार करने के कारण सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए सोमवार को सरकार से एक कमेटी गठित करने के लिए कहा।
संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल को लिखे अपने पत्र में काटजू ने कहा कि तत्काल एक पैनल का गठन किया जाय जो सोशल मीडिया को विनियमित कर सके और इस समिति के सिफारिशों के आधार पर उपयुक्त विधान शुरू किया जाय।
उन्होंने कहा कि जब तक यह नहीं किया जाता है तब तक व्यक्ति विशेष या समाज को अपूरणीय क्षति हो सकती है।
इससे पहले काटजू ने सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी को पत्र लिखा था। सोनी ने कहा था कि पीसीआई प्रमुख ने जो मामला उठाया है वह सिब्बल के मंत्रालय के अंतर्गत आता है वह इससे जुड़े मुद्दे को देखता है।
Kyon bhai....tu bhi kuch ganda kaam karta hai kya?
ReplyDeleteKyo be Katju, kitna paisa khaya..
ReplyDeleteइस मार्कंडेय काटजू को मैंने पहले-पहल बहुत भला आदमी और बुद्धिजीवी समझा था...पर इसके एक के बाद एक विवादस्पद बयानों से अब यह स्पष्ट हो गया है की यह बुद्धिजीवी नहीं बल्कि बुद्धिभ्रष्ट व्यक्ति है...शायद कांग्रेस को इस बात का पहले ही पता था, इसीलिए....
ReplyDelete