भाजपा के गौ वंश विकास प्रकोष्ठ की ओर से जून के प्रथम सप्ताह में दो दिवसीय गौ सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।इस सम्मेलन में देश भर के गौ-विशेषज्ञ तथा गौ-रक्षण एवं संवर्धन में जुटे हुए गो-प्रेमी भाग लेंगे। सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी सहित अनेक दिग्गज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
भाजपा के गौवंश विकास प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक हरिहर लाल पारीक ने बताया कि इस सम्मेलन के दौरान प्रदेश की गौशालाओं में निर्मित पंचगव्य औषधियों के विशेषज्ञों का चिन्तन वर्ग तथा गौशालाओं के प्रतिनिधियों का विराट सम्मेलन भी सम्पन्न होगा।
पारीक ने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से आम आदमी तक पंचगव्य औषधियों तथा उत्पादों का महत्व पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही गौ-वंश आधारित कृषि के बारे में भी जानकारी देंगे।
0 comments :
Post a Comment