समाजसेवी अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान सांसदों के खिलाफ टिप्पणी कर विवादों में आए फिल्म अभिनेता अब एक नए संकट में फंसते नजर आ रहे हैं। इस बार उन्होंने नक्सलियों को लड़ाकू बताया है। ओमपुरी के इस बयान को एक क्षेत्रीय न्यूज चैनल ने प्रसारित किया है।
ओमपुरी निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा की आने वाली फिल्म चक्रव्यूह की शूटिंग के सिलसिले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी आए हुए हैं। बताया गया है कि झा के साथ ओमपुरी और अन्य कलाकारों ने होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में मंगलवार को मीडिया के कुछ लोगों से बातचीत की।
वीडियो फुटेज में ओमपुरी यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि नक्सलियों को आतंकवादी नहीं कहा जा सकता है। वह शोषितों की लड़ाई लड़ते हैं और व्यवस्था के खिलाफ हथियार उठाते हैं। ये लोग उन लोगों का अपहरण करते हैं, जो प्रशासन का जिम्मा संभालते हैं। नक्सली लड़ाकू हैं। इस वीडियो में झा के अलावा फिल्म के अन्य कलाकार भी नजर आ रहे हैं।
0 comments :
Post a Comment