भाजपा का कहना है केंद्र की यूपीए सरकार किसी भी समय गिर सकती है क्योंकि गठबंधन सरकार के घटक दल उससे खुश नहीं हैं।
भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी ने सरकार के तीन साल के कार्यकाल को घपलों और घोटालों से भरा बताया। बैठक के बाद भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यूपीए के घटक दल आपस में खुश नहीं है।
ममता बनर्जी ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि एक घटक दल तो साथ मिल कर भोज तक करने को तैयार नहीं है। आप रिश्तों का हाल समझ सकते हैं। उन्होंने कटाक्ष किया कि मुझे हैरानी है कि सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर जो दावत दी गई है उसका जायका कैसा होगा।
यूपीए के तीन साल के शासन के बारे में उन्होंने कहा कि इसे ‘काले अक्षरों’ में ही लिखा जा सकता है। हुसैन ने कहा कि यह सरकार कभी भी गिर सकती है। भले ही सरकार लोकसभा में बहुमत के लिए 272 सांसदों के समर्थन का दावा करती है लेकिन वास्तव में उसके पास 227 सांसद भी नही हैं।
0 comments :
Post a Comment