
65 साल के दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब मेरी उम्र के नेताओं को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए ताकि युवा नेतृत्व सामने आए और अपनी जिम्मेदारी संभाल ली।
मौका दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन की दूसरी यात्रा के संपन्न होने का था। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि नई पीढ़ी से सबको काफी उम्मीदें हैं। यह उम्मीद पूरी करने का मौका इस पीढ़ी को मिलना चाहिए।
हालांकि दिग्विजय सिंह ने इसके साथ ही यह भी कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वह 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने इतना और साफ कर दिया कि उनके विधानसभा चुनाव लड़ने का कोई सवाल नहीं उठता। अगर पार्टी से टिकट मिला तो उनके बेटे जयवर्धन जरूर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
0 comments :
Post a Comment