कोयला ब्लॉक आवंटन में आरोप साबित होने पर सार्वजनिक जीवन से संन्यास लेने संबंधी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बयान पर भाजपा ने कहा है कि शीर्ष पदों पर रहने वालों को संदेह के दायरे से दूर रहना चाहिए.
दूसरी ओर, टीम अन्ना ने अपने आरोपों पर प्रधानमंत्री से बिंदुवार जवाब देने को कहा है और इसे पूरी तरह से खारिज नहीं करने को कहा है.
भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताव रूडी ने कहा, ‘शीर्ष पदों पर रहने वालों को संदेह के दायरे से दूर होना चाहिए और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी हम यही अपेक्षा करते हैं.
राजीव प्रताव रूडी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि आखिरकार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कुछ तो कहा.
टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण ने कहा कि प्रधानमंत्री को आरोपों पर बिंदुवार जवाब देना चाहिए. एक और टीम अन्ना सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये आरोप सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नहीं लगाए हैं, बल्कि यह कैग रिपोर्ट का हिस्सा है.
0 comments :
Post a Comment