आईपीएल में अपनी टीम केकेआर की जीत का जश्न शाहरुख खान पर भारी पड़ गया। मैच में जीत के बाद शराब के नशे में धुत शाहरुख ने वानखेड़े स्टेडियम में इस कदर उत्पात मचाया कि नाराज प्रबंधन में अब यहां शाहरुख खान के प्रवेश पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) पर विवादों का साया बढ़ता ही जा रहा है। स्पॉट फिक्सिंग और ब्लैक मनी के इस्तेमाल के आरोपों के बाद आईपीएल के चेहरे पर शाहरुख की इस हरकत ने कालिख पोत दी है। सूत्रों के मुताबिक, कल रात के कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स की मैच के बाद शराब के नशे में धुत शाहरुख खान ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों और सुरक्षा कर्मचारियों से मारपीट और गाली-गलौज की। इस पर एमसीए ने पुलिस थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद अब शाहरुख के स्टेडियम में प्रवेश पर भी आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है।
एमसीए के कोषाध्यक्ष रवि सावंत ने बताया, ‘मुंबई और कोलकाता के बीच हुए मैच के बाद शाहरुख खान और उनके बॉडीगार्ड्स टीम के ड्रेसिंग रूम में गए और उसके बाद ग्राउंड में जाने लगे। एमसीए सिक्युरिटी कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि मैच खत्म हो चुका है और वह मैदान पर नहीं जा सकते। इस पर शाहरुख खान ने एमसीए सिक्युरिटी अफसरों व कर्मचारियों के साथ खराब व्यवहार किया और उन्हें गालियां दीं। सिक्युरिटी गार्ड को थप्पड़ भी मारा और एमसीए अध्यक्ष विलास राव देशमुख के बारे में भला-बुरा कहा।
सावंत ने कहा पूरा मामला आईपीएल सीईओ सुंदर रमन और बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर देवेंद्र प्रभुदेसाई की मौजूदगी में हुआ है। उन्होंने कहा कि बेशक हम बीसीसीआई में भी शाहरुख के खिलाफ शिकायत करेंगे। मुंबई में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने मुंबई इंडियंस को 32 रनों से हरा दिया था।
This is shocking. SRK is a very Badtameez type of man but Indian media has made him King Khan all though his name must be Badtameez Khan. This time he hurled very indecent abuses on a girl, which is unbelievable. But is Khan tag is highly beneficial to him. Due to this seculr brand of politicians like Rahul Gandhi, Priyaka Gandhi, Rajeev Shukla, Sheela Dixit etc always try to show extra regard to this Badtameez Khan. But nothing will happen to him as he is above law and above every thing because he is a Khan.
ReplyDeleteकमीना है . आपने उसकी बाला साहब ठाकरे से मिलती जुलती फोटो क्यों लगाई है ?
ReplyDeleteयह फोटो तो एक वानर से मिलती जुलती लगाईं है, आपको बाला साहिब कहाँ से दिख रहें है ?
ReplyDelete