आईपीएल में एक के बाद एक हो रहे विवादों को लेकर भाजपा सांसद कीर्ति आजाद काफी खफा है। उन्होंने आईपीएल के खिलाफ अनशन पर बैठने का फैसला किया है। आजाद ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और योग गुरू बाबा रामदेव को भी अनशन में शामिल होने का न्योता दिया है।
आजाद ने आईपीएल प्लेयर की ओर से अमरीकी महिला से छेड़खानी की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि किसी जबरदस्त सिनेमा की स्क्रिप्ट तैयार की गई है। जिसमें एक रेप वाला मामला रह गया था वो भी अब सामने आ गया है।
आईपीएल एक फिल्म की तरह है जिसमें ड्रामा,मारपीट, हिंसा जैसी घटनाओं को दिखाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि देश में खेल के धर्म का मजाक उड़ाया गया है। कानून को ताक पर रख दिया गया है। यहां आईपीएलए बीसीसीआई सबसे ऊपर हैं। उन्होंने कहा कि यह तो देश में फिर से गुलामी की स्थिति पैदा हो गई है। विदेशी आएगा और रेप करके जाएगा। एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी को थप्पड़ मारेगा। स्पॉट फिक्सिंग को दबाया जाएगा।
0 comments :
Post a Comment