उत्तर प्रदेश सरकार ने विवादास्पद बयान देने वाले सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एस.के माथुर को गुरुवार को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया.
बहन के लापता होने की शिकायत लेकर पहुंचे एक फरियादी को बहन को गोली मारने की नसीहत देने वाले माथुर के व्यवहार को विभिन्न राजनीतिक दलों ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
प्रबुद्धनगर जिले के एक फरियादी ने डीआईजी माथुर से फरियाद लगाई कि उसकी बहन 24 घंटे से लापता है और पुलिस उसे ढूढ़ने के लिए कुछ नहीं कर रही है.
इस पर डीआईजी ने कहा, "जिसकी बहन चली जाती है उसके लिए तो बड़ी शर्म की बात होती है. तुम शर्म करो..मेरी बहन होती तो मैं गोली मार देता."
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने माथुर को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा था कि पीड़ित जब न्याय के लिए पुलिस के आला अधिकारी के पास जाता है तो उसकी मदद करने के बजाय उसे अपमानित किया जाता है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.
वाजपेयी ने कहा था कि आला अधिकारी का यह बयान बेतुका और कायरतापूर्ण है. ऐसे अधिकारी को तत्काल बर्खास्त कर पीड़ित की मदद की जानी चाहिए.
0 comments :
Post a Comment